अम्बेडकरनगर- शिक्षावादी व मेमारे मिल्लत अल्लामा कौसर खॉ साहब नईमी अलैहिर्रहमा पूर्व प्रधानाचार्य जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम का 13 वां उर्स 24 सितंबर को मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के तत्वावधान मे बहुत ही अकीदत के साथ मनाया गया।
जिसमें सुबह फज्र की नमाज़ के बाद कुरआन ख्वानी के साथ उर्स का आगाज हुआ। उसके उपरांत बाद नमाज़े असर मज़ार शरीफ़ पर चादर व गुल पोशी की रस्म अदा हुई। नमाज़े मगरिब के बाद लंगरे आम का कार्यक्रम चला, उसके उपरांत बाद नमाज़े इशा पीरे तरीकत मखदूमे मिल्लत हज़रत मौलाना सैय्यद अवेस मुस्तफा साहब सज्जादानशीन बिल्ग्राम शरीफ जनपद हरदोई की सरपरस्ती में अज़ीमुश्शान जलसे के प्रोग्राम मुनअक़िद हुआ।जिसमें शहज़ादे अनीसे मिल्लत दरगाह मखदूम अशरफ इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष हज़रत सैय्यद अज़ीज़ अशरफ़ बतौर मेहमान खुसूसी शिरकत किए।इस दौरान विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेमारे मिल्लत आवार्ड दीनी खिदमात को अंजाम दे रहे उधरनपुर निवासी मौलाना रफीक रिजवी को दिया गया। तथा सामाजिक खिदमात को पूरे जनपद में अंजाम देने व गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले मखदूम अशरफ इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अज़ीज़ अशरफ साहब को शहज़ादे मेमारे मिल्लत मौलाना मोहम्मद जीलानी मिस्बाही के हाथों मेमारे मिल्लत आवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का जिसमें 17 रक्तदानियों ने रक्तदान किया और लगभग एक दर्ज रोगियों को मोतियाबिंद आपरेशन के चिन्हित कर अयोध्या फेको सेंटर ले जाया गया.इसके अलावा सैकड़ों रोगियों की परामर्श जांचकर दवा दी गई. शिविर का शुभारंभ चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत जहाँगीरगंज सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटर कर किया।