हरदोई, पांच पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, इंस्पेक्टर धर्मदास सिद्धार्थ बने मीडिया सेल प्रभारी
हरदोई : एसपी नीरज कुमार ने पांच पुलिसकर्मियों को नई जगहों पर तैनाती दी है। धर्मदास सिद्धार्थ को मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक शिव करन यादव व उमाशंकर पांडे को पुलिस लाइन से ट्रांसफर करके कोतवाली शहर में तैनात किया गया है। मो० तौफीक को पिहानी थाने में तैनात किया गया है। कुमारी अंजू को ऑपरेशन दृष्टि सेल से ट्रांसफर करके थाना टड़ियावां में नई नियुक्ति दी गई है।