रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
● सरकारी भूमि पर लगे 20 कीमती वृक्षो को काट कर गायब किये
●समाधान दिवस में शिकायत के बाद जांच शुरू
हेडिंग बाराबंकी
थाना जहाँगीराबाद इलाके के अनखा पंचायत में सरकारी जमीन पर लगे कीमती 20 पेड़ो को रातों रात काट कर गायब कर दिया गया।
ग्रामीणों ने समाधान दिवस में पत्र दिया बुधवार को पुलिस राजस्व की टीम ने मौके कर पहुचकर शिकायत की जांच की। तहरीर के मुताबिक अनखा जांच में सरकारी जमीन पर एक बड़ा जंगल है। जिसकी दर्जनों प्रजातियों के कीमती पेड़ लगे जो अक्सर चोरी से काट लिए जाते है। शिकायतकर्ताओं रामस्वरूप जगदीश राममूर्ति आदि ने बताया कि ग्राम प्रधान फारूक हल्का लेखपाल व पुलिस की संलिप्तता से आए दिन जंगल से पेड़ काट लिए जाते है। बताया कि 19 सितंबर 024 की रात में 20 प्रतिबंधित कीमती पेड़ काट लिए गए। इस संबंध में जांच को पहुचे लेखपाल गौरव यादव ने बताया सरकारी जमीन से से पेड़ काटे गए है जिसकी रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को गुरुवार को ढ़ी जाएगी। ग्राम प्रधान फारूक ने बताया कि करीब 18 पेड़ काटे गए गांव के कुछ लोगो ने काटा है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि 12 पेड़ काटे गए है।