सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*============================*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पीएम मोदी आज माहाराष्ट्र में देंगे बड़ी सौगात,पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल; CJI बोले- देश के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते; सोना ₹75 हजार पार*
*1* आज महाराष्ट्र दौरे पर प्रधानमंत्री 22600 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात; पुणे मेट्रो की भी शुरुआत
*2* मेक इन इंडिया अभियान के दस वर्ष पूरे होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया-रक्षा उत्पादन के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया अभियान ने देश की तस्वीर बदल दी है। एक समय था जब लगभग 65 से 70 प्रतिशत रक्षा सामग्री आयात की जाती थी, लेकिन अब केवल 35 प्रतिशत सामान ही आयात हो रहा है
*3* रक्षा क्षेत्र में मोदी सरकार का जोर आत्मनिर्भरता पर है और इस अभियान को मेक इन इंडिया योजना ने ऊंची उड़ान वाले पंख दिए हैं। इसी वजह से भारत 2028-29 तक वार्षिक रक्षा उत्पादन को तीन गुना और रक्षा निर्यात को दो गुने के स्तर पर पहुंचाना चाहता है
*4* UNSC: ‘अतीत का बंदी नहीं रह सकता संयुक्त राष्ट्र’, एस जयशंकर ने फिर उठाई सुरक्षा परिषद में सुधारों की आवाज
*5* कृषि मंत्रालय: अनाज उत्पादन रिकॉर्ड 33.2 करोड़ टन, चावल की बंपर फसल; गन्ना उत्पादन 3.74 करोड़ टन घटा
*6* चीन से 75% विवाद खत्म होने पर जयशंकर की सफाई, कहा- मेरा बयान सिर्फ सैनिकों के पीछे हटने पर था, बाकी मुद्दों पर चुनौती बरकरार
*7* जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज में 55% मतदान, 2014 की तुलना में 5% कम रहा; श्रीनगर में सबसे कम 27%, रियासी 72% के साथ टॉप पर
*8* राहुल बोले- जम्मू-कश्मीर के स्टेटहुड के लिए सड़क पर उतरेंगे, राज्य का दर्जा छीनकर UT बना दिया, भारत के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ
*9* पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, इनमें विटामिन, शुगर और ब्लड प्रेशर के अलावा कुछ एंटीबायोटिक्स भी शामिल
*10* हरियाणा चुनाव में किसानों का मुद्दा गर्माया, कंगना-खट्टर के बयान से किसान नाराज; यूनियन-खापें बोलीं- BJP को लोकसभा जैसा सबक सिखाएंगे
*11* कितनों को सजा दिलाई, किसी को वर्षों तक जेल में कैसे रख सकते हैं; सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछे तीखे सवाल
*12* केजरीवाल ने RSS प्रमुख को 5 सवालों की चिट्ठी भेजी, लिखा- क्या BJP का सरकारें गिराना सही; आम आदमी पूछ रहा है, राजनेता नहीं
*13* ‘अरे मांग लेता तो सब दे देती, NCP तोड़ने की जरूरत नहीं थी’; अजित के दिए जख्म पर छलका सुप्रिया का दर्द,
*14* देश का मानसून ट्रैकर, मुंबई में आज रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, महिला की मौत, 14 फ्लाइट डायवर्ट; 11 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
*15* भारी बारिश के कारण जलभराव, मौसम विभाग की चेतावनी जारी; पुणे-पिंपरी चिंचवाड़ में स्कूल-कॉलेज बंद
*16* सट्टा बाजार के मुताबिक कमला बनेंगी अमेरिकी राष्ट्रपति, 52% सट्टा कमला के ऊपर, लोगों को उनका स्वभाव पसंद आया; ट्रम्प का विजन और लीडरशिप पसंद
*==============================*