• डीएम दिनेश कुमार चंद्र द्वारा महात्मा गांधी जयंती समारोह की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
जौनपुर : जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि प्रातः 07 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 09 से 10 बजे के मध्य समस्त कार्यालय में झंडा फहराया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित कराने, महात्मा गांधी के जीवन परिचय की जानकारी छात्रों को देने के निर्देश दिए।
नगर स्थित गांधी तिराहे पर गांधी जी प्रतिमा की सफाई कराने, मलिन बस्तियों के साथ ही मुख्य स्थानों पर साफ-सफाई के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को दिये। साथ ही सभी कार्यालयों में साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश भी दिये गये।