• डीएम दिनेश कुमार चंद्र द्वारा 56 किसानों को 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के लिये जाने वाले वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, जौनपुर परिसर में पौध रोपण किया गया।
जौनपुर : डीएम दिनेश कुमार चंद्र द्वारा जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय परिसर से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन अन्तर्गत “सपोर्ट टू एक्सटेंशन” प्रोग्राम्स फार एक्सटेंशन रिफार्म्स (आत्मा) योजनार्न्तगत राज्य के अन्दर कृषक प्रशिक्षण हेतु जनपद के केराकत तहसील के अन्तर्गत आने वाले विकास खण्ड केराकत, डोभी, मुफ्तीगंज तथा जलालपुर के 56 किसानों को 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के लिये जाने वाले वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके उपरान्त कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, जौनपुर परिसर में पौध रोपण किया गया। तत्पश्चात परिसर के किसान कल्याण केन्द्र में संचालित किए जा रहे लेखपाल प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुये प्रशिक्षु लेखपालो को सम्बोधित किया गया।
इस दौरान कार्यालय जिला कृषि अधिकारी का निरीक्षण करते हुये कार्यालय के कार्यों को सुचारु रुप से सम्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।