मानव अधिकारों के संघर्ष में शिक्षा एक महत्वपूर्ण तत्व है : शैलजा व्यास
बानपुर (ललितपुर) । शासन के निर्देशानुसार पीएम श्री विद्यालय डंगराना में मीना जन्मोत्सव एवम मीना मेला का आयोजन किया गया । इस आयोजन का प्रारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बार शैलजा व्यास ने मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मीना पावर एंजल्स एवम विद्यालय के द्वारा समस्त स्टाफ द्वारा केक काटकर मीना जन्मदिवस धूमधाम से मनाया , विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक श्री लक्ष्मीनारायण नामदेव जी का सेवानिवृति सम्मान खंड शिक्षा अधिकारी एवम विद्यालय स्टाफ द्वारा साल श्रीफल भेंट कर किया गया ।
बालिका द्वारा प्रस्तुत किए गए मीना नाटक,अन्य सांस्कृतिक कार्य क्रम एवम बालिकाओं द्वारा मीना मेला में लगाए गए स्टॉल को बहुत सराहा ।
खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा व्यास गोस्वामी, हेमंत तिवारी एव समस्त एआरपी ने बच्चो को अपने अपने आशीष वचन देते हुए विद्यालय को निपुण बनाने हेतु प्रेरित किया गया । खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पावर एंजल्स,सुगमकर्ता आकांक्षा सिंह स0अ0 को पुरस्कार दिया गया एवम समस्त अथितियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।
इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री अरूण गोस्वामी, हेमंत तिवारी, एआरपी अरविंद गौतम , प्रदीप सोनी, महेश वर्मा , शिक्षक संकुल, अब्दुल सईद, विश्वेंद्र सिंह यादव, कमल सिंह, सुनील नामदेव, हरगोविंद तिवारी विशाल गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष,,अनीस मुहम्मद प्र0अ0, अतुल रावत, कन्या प्राथमिक विद्यालय से प्रमोद पुष्पकार एवं पीएम श्री डंगराना एवम कन्या प्राथमिक विद्यालय डंगराना के समस्त स्टाफ ने मुख्य भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिल्पा खरे स0अ0 द्वारा किया गया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप सिंह द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट