-बिछुआ जिला- छिंदवाड़ा (एमपी)
ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा
स्वच्छता अभियान के तहत बिछुआ तहसील में कि गई साफ सफाई
बिछुआ न्यूज़:- माननीय कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार स्वच्छता अभियान के तहेत बिछुआ तहसील परिसर में 30 कोटवारों एवं उप तहसील खमारपानी में 20 कोटवारों की ड्यूटी तहसील में लगाई गई थी दिनांक 25/9/2024 को समस्त कोटवार एवं तहसील कर्मचारियों के द्वारा समय 2:00 बजे उपस्थित होकर स्वच्छता अभियान में समस्त कर्मचारी एवं कोटवारों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया जिसमें चौरई एस डी एम महोदय, बिछुआ तहसीलदार महोदय एवं समस्त कोटवार, निर्मला इंदौरकर (ग्राम खमरा), मनीषलाल गजभिये ,गंभीरसिंग पाटिल ,पंचम पाटिल ,हीरामन सहारे ,परसराम नोनारे ,राजेश जवरकार ,अजित सतनकर ,भारत बुनकर ,मंगलसिंग जाबूलकर , दिनेश सोमकुंवर , बलराम दुपारे ,बिजेश ,श्यामराव कोचे , विष्णुलता पाटिल ,नितेश कड़वाड़े ,रामदास इंदौरकार , राधेश्याम पाटिल , रमेश मानकर , नरेश डेहरिया ,संजय डेहरिया ,दुर्गेश डोके ,बिपतलाल डेहरिया ,शहजाद डेहरिया, परमाल डेहरिया ,हीराबाईचन्दकाला ,मानिबाई, रामभरोस ,दिनेश खंडाते, राजेश बागडे बेबीबाई, सूर्यकांत बागडे अविनाश सहारे ईश्वर सहारे, भीमराव सहारे पुरुषोत्तम सहारे, पुरुषोत्तम मडके विजय पगारे, भीमराव कड़वे ,गंगाराम कड़वे, दिलीप डोंगरे, संजीव वासनिक, नारायण वासनिक ,रविंद्र बांसोड़, मयाराम पाटिल, देवेंद्र पाटिलकर,शैलेंद्रजनबंधु ,गोपीचंद संगोडे राजकुमार इंदौरकर सुनील गजभिए, अजय सेभरकर, कृष्ण भालेराव,सुनीतावासनिक ,सोनल चौरे ,कलाराम रंगारे, एवं समस्त स्टाफ एवं कर्मचारी माननीय तहसीलदार महोदय जी के आदेश अनूसार उपस्थित हुए