Advertisement

बीकानेर-बिजली संकट को लेकर किसान चिंतित, शेरूणा के ग्रामीणों ने दिया विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन। चार दिन में समाधान नही होने पर करेंगे जयपुर कूच।

सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ

क्षेत्र में लगातार मूंगफली की फसल पकवान पर है लेकिन बिजली की बड़ी समस्या बनी हुई है क्षेत्र में किसान लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रहे है सेरूणा गाँव के ग्रामीणों ने आज अधीक्षण अभियंता भूपेन्द्र भारद्वाज से मिले। एडवोकेट रणवीर सिंह ने बताया की बिजली की अघोषित कटौती, कम वोल्टेज, बार बार ट्रिपिंग, जिस कारण प्रत्येक किसान के 15 से 20 हजार का नुकसान हो रहा है, ओर इस समस्या से ट्रासफार्मर जलने की समस्या भी उतपन्न हो रही है,ओर एक वार ट्रासफार्मर जलने पर 20 दिन कम से कम वापस आने में लगते है फसल पकाव मुहफली जैसी फसल अपने अंतिम पड़ाव पर है अब अगर उन्हें पानी नही मिलेगा तो पूरी फसल नष्ट हो जाएगी। भरतसिंह राठौड़ ने बताया कि जीएसएस पर भारी फीडर का लोड कम करने,जीएसएस 3 पर 3.15 का नया ट्रांसफार्मर रखने जिससे लोड सही रह सके, गाँव मे लगे नए ट्रांसफार्मरी के कनेक्शन जोड़ने,की शीघ्र मांग की। तथा ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सेरुणा के हिस्से की बिजली आस पास के गावो को प्रलोभन के चक्कर में दी जा रही है जिसकी रेंडमली जांच करे तथा उस पर अंकुश लगाया जाए। अधीक्षण अभियंता ने वर्तमान में चल रहे बिजली संकट की असमर्थता के बारे में बताया कि 400 ग्रिड सब स्टेशन पर ट्रिपिंग व सूरतगढ़ की 3 इकाइया बन्द है तथा 3-4 दिन तक व्यवस्था सही हो सकेगी तथा ग्रामीणों ने भी जिनको भूपेंद्र भारद्वाज जिनको चीफ का चार्ज भी है, 4 दिन में समाधान नही होने की स्थित में जयपुर कूच करने का फैसला किया। इस सम्बंध में 2 दिन पूर्व सेरुणा में हुए सामाजिक कार्यकर्म में मंत्री सुमित गोदारा व विधायक ताराचंद सारस्वत के सामने भी उठाया था इस मौके पर सैकड़ों किसान उपस्थित थे उनमें भरतसिंह राठौड़,रणवीर सिंह,प्रेम भादु गजानन्द सारस्वत,खेताराम साई,मूलाराम गोदारा,अर्जुनराम शर्मा चिमनाराम मेघवाल,तिलोक मेघवाल,जगदीश साईं अमरचंद सारस्वत,तोलाराम भादु,मूलाराम भादु,रेवन्त साईं सावन्तराम गोदारा,चंदुराम घाट,रामाराम गोदारा, भेरूसिंह, भैराराम गोदारा,इमरताराम साईं सहित बडी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!