अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी -तिकुनिया कांड क्रॉस केस मामले में 13वीं गवाही पूरी
तिकुनिया हिंसा क्रॉस केस मामले में मंगलवार को अदालत में 13वें गवाह ने अपने बयान दर्ज कराए। एडीजें देवेंद्र नाथ सिंह ने बयान दर्ज करने के बाद अगले गवाह को पेश करने के लिए अभियोजन पक्ष को आदेशित करते हुए सुनवाई के लिए 24 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है।
अभियोजन पक्ष की ओर से मंगलवार को 13वें गवाह के रूप में सिंगाही थाना क्षेत्र के अशोक राठौर को पेश किया गया। बताया कि तीन अक्टूबर 2021 को जिस तरह आंदोलनकारियों के बीच हिंसक वारदात करते हुए इस घटना को अंजाम दिया है, वह बहुत ही निंदनीय है
अपने बयान दर्ज कराते हुए गवाह ने मुख्य रूप से बनवीरपुर में हो रहे दंगल प्रदर्शन के दौरान आशीष मिश्र मोनू की मौजूदगी पूरे समय रहने पर बल दिया तो बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश सिंह मुन्ना, वरिष्ठ अधिवक्ता विनय सिंह के साथ दिल्ली हाईकोर्ट से आए तेज प्रताप सिंह नाजी ने आरोपियों की ओर से लंबी जिरह की। इसके बाद अदालत ने अगले गवाह को पेश करने के लिए आदेशित करते हुए 24 अक्ट़ूबर की तारीख मुकर्रर की है।
I