अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी -जिले में कई जगह दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत
लखीमपुर खीरी। जिले के धौरहरा, तिकुनिया और महेवागंज सहित कई क्षेत्रों में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत है। हालत यह है कि ग्रामीणों ने तेंदुए के भय से अकेले खेतों में जाना बंद कर दिया है। कई लोग बच्चों को भी स्कूल भेजने से बच रहे हैं।
धौरहरा रेंज के सेमरी गांव निवासी अंकित मिश्रा के केले के खेत में तेंदुआ दो शावकों सहित बैठा दिखाई दिया। अंकित ने बताया कि केले के खेत में लगे फल पर मजदूरों से दवा डलवा रहे थे। मजदूर जब खेत के पश्चिम तरफ पहुंचे तो खेत के कोने में तेंदुआ दो शावकों के साथ बैठा दिखाई दिया। अचानक सामने तेंदुआ को देखकर शोर मचाया, तो तेंदुआ भाग गया।