सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.बहकावे में लेकर पत्नी को अपने पास रखने के मामले में साले ने जीजा को पीटा
बीकानेर। साले द्वारा जीजा के साथ मारपीट करना व बहकावे में लेकर उसकी पत्नी को अपने पास रखने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला उगमपुरा बास नवल आश्रम के सामने वार्ड नंबर 01 नोखा निवासी गणेशाराम पुत्र रामुराम जाट ने अमरसर चूरू निवासी जोगाराम पुत्र हीराराम, दामा पत्नी जोगाराम, नोखा निवासी राजाराम पुत्र रामुराम व ज्यानी पत्नी राजाराम के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके घर में घुसकर लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। उसे बाला कि अगर घर से बाहर निकला तो जान से मार देंगे। परिवादी ने बताया कि आरोपी जोगाराम उसका साला है तथा उसकी पत्नी को बहकावे में लेकर अपने पास रख रखा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2.राहगीर के हाथ से मोबाइल छीन ले गए बाइक सवार बदमाश
जूनागढ़ के सामने स्थित कलेक्ट्रेट के तीन दरवाजों के नीचे बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीन लिया और उसके बाद वहां से फरार हो गए। यह घटना चूरू निवासी गोपाल के साथ हुई जो बस कंडक्टर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गोपाल यहां से पैदल-पैदल जा रहा था, इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार गोपाल के हाथ से मोबाइल छीन लिया और बिश्नोई धर्मशाला की तरफ भाग गए। उसके बाद कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए। बता दें कि शहर में झपटामार सक्रिय है, पिछले कुछ दिनों से लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है।
3.दो बाइक की आमने-सामने भिंड़त घायलों को पीबीएम रेफर किया
लूणकरणसर इंडेन गैस गोदाम के पास रात आठ बजे दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी भीराज खिलेरी ने टाइगर टीम को सूचना दी। सूचना मिलने पर टाइगर फोर्स टीम के सदस्य एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से घायलों को लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
4.पिस्तौल दिखाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म
युवती को पिस्टल दिखाकर डराने धमकाने और जबरन
सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडिता ने खाजूवाल में रहने वाली शबनम, अली खान, मैना, करम खां, सुमन नायक व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडिता ने बताया कि 22 सितम्बर को शबनम ने उसे खाजूवाला बुलाया। उसी शाम वह शबनम के घर पर रही। 23 सितम्बर की रात को आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और पिस्टल दिखाकर डराया-धमकाया। पीडिता ने बताया कि आरोपी उसे जबरन कमरे में ले गए और चार अन्य युवक आए। जहां पर आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडिता ने बताया कि अगले दिन आरोपित ने उसे कहा कि तेरा वीडियो बना लिया है और किसी को बताया तो वायरल कर देंगे। पीडिता ने बताया कि शबनम से उसका करीब एक साल पहले पहचान हुई थी, उसके बाद शबनम ने उसे धर्म बहन बना लिया। उसके बाद दोनों के परिवार में आना-जाना शुरू हो गया। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5.गाड़ी को टक्कर मार 20 से अधिक लोगो ने की मारपीट, नगदी छीनी
बीकानेर । एक यूवक के साथ बोलेरो गाडिय़ों में सवार होकर आए 20 से अधिक युवकों द्वारा गाड़ी को टक्कर मारने और मारपीट कर छीना झपटी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में बादनू निवासी नत्थुराम पुत्र मोतीराम ने चार बोलेरो कैंपर गाडिय़ों में मौजूद 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शोभासर टोल के पास 23 सितम्बर की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से जा रहा था। इसी दौरान आरोपित गाडिय़ों में सवार होकर आए। चार बोलेरो गाडिय़ों में सवार होकर आए आरोपित ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। जिसके बाद आरोपित ने परिवादी के साथ मारपीट की और पांच हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
6.कम्पनी में लगाने का झांसा देकर ट्रैक्टर किया गायब
कम्पनी में लगवाने का कहकर लाये ट्रैक्टर को खुर्दबुर्द करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला नाल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के खुईयां पुलिस थाना क्षेत्र के देवासर निवासी रघुराजसिंह पुत्र बन्नेसिंह राजपुत ने नाल थाना में लिखित परिवाद दिया की परिवादी के बहनोई गजेन्द्रसिंह पुत्र ओमसिंह राजपुत निवासी कावनी उनका ट्रैक्टर महिन्द्रा 575 कम्पनी में लगवाने का कहकर लाये थे और अब तक वापिस नहीं दिया है। आरोपी द्वारा ट्रैक्टर खुर्दबुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच नाल थाना के सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र कर रहे हैं।