Advertisement

बाराबंकी : भेड़िया आने की सूचना पर पहुंचे डीएफओ ने शुरू की जांच।

भेड़िया आने की सूचना पर पहुंचे डीएफओ ने शुरू की जांच।

 रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़ 

बाराबंकी/रामनगर :  ग्राम पंचायत गणेशपुर में रविवार को खूंखार भेड़ियों के वीडीओ वायरल होने के बाद मंगलवार को जिले के डीएफओ ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। कांबिंग के दौरान भी जंगली जानवरों की कोई गतिविधि का पता नहीं लग सका। ग्रामीणों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। जंगली जानवर के पगचिन्हों के नमूने लेकर जांच पड़ताल की गई। पगचिन्ह सियार के बताए जा रहे हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक गणेशपुर बांध के पास नारायण गुप्ता के खेत में बीती सोमवार शाम भेड़िया देखा गया था। मंगलवार को 11 बजे डीएफओ आकाश दीप बधावन, रेंजर शहजादा इस्लामुद्दीन ने पहुंच कर मौके की जांच पड़ताल की व वन विभाग की टीम गठित कर गणेशपुर के जंगलों में लगा दिया। डीएफओ ने बताया कि जंगली वन्य जीव का जो वीडीओ वायरल हुआ है उसके पंजों के निशानों की जांच की गई वह सियार या किसी कुत्ता प्रजाति जैसे जानवर के हैं। आस पास और पगचिन्हों के नमूने लिए जा रहे हैं। पूरी रात पेट्रोलिंग के लिए वन विभाग की टीमें लगी रही मगर कोई सुराग नहीं लगा। डीएफओ ने कहा कि अगर ग्राम गणेशपुर के किसी भी ग्रामीण को अब जंगली जानवर दिखे तो रामनगर रेंज के ऑफीसर को सूचित करें या फिर फॉरेस्ट विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0522-222526 पर इसकी सूचना दें। ग्राम प्रधान गणेशपुर को सचेत किया है कि सभी ग्रामीणों को जागरूक करें कि खाली स्थान पर खेतों की तरफ व जंगलों में शौच को कोई न जाएं। बच्चों को अकेले न निकलने दें। समूह में ही लोग लाठी डण्डा लेकर ही खेतों की ओर जाएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!