सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
बीकानेर जिले के पांचू कस्बे का जवान रामस्वरुप कस्वां शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार रामस्वरुप श्रीनगर में तैनात थे। बीतीरात को उन्हें गोली लगी, जिससे वे शहीद हो गए। जवान के शहीद होने की सूचना से पूरे कस्बे में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि रामस्वरुप का पार्थिव शरीर कल पांचू पहुंचेंगा, जहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। हालांकि, अभी तक जिला प्रशासन को इस संबंध में कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है। जिला कलेक्टर नम्रता ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “यह अत्यंत दुःखद है, और सरकार व प्रशासन पूरी तरह से शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं।” सीताराम सियाग और रामस्वरूप विश्नोई सहित कई अन्य स्थानीय नेताओं ने भी शहीद के प्रति संवेदना व्यक्त की है।