• डीएम दिनेश कुमार चंद्र ने ग्राम पोखरियापुर में स्वयं उपस्थित होकर की खुली बैठक।
डीएम दिनेश कुमार चंद्र ने ग्राम पोखरियापुर में स्वयं उपस्थित होकर खुली बैठक के दौरान मृतक रमाशंकर और रामदुलार की जगह उनके वारिसों के नाम दर्ज करने के साथ ही उन्हें भी खतौनी देने के निर्देश दिए तथा लेखपाल को निर्देशित किया कि जिनके यहां भी मृतक के स्थान पर उनके वारिसों का नाम दर्ज कराना है, तत्काल कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान गांव के वयोवृद्ध लोगो से मुलाकात की और गांव की कक्षा 8 की छात्रा मायनूर शेख से गणित से जुडे़ प्रश्न पूछे और प्रोत्साहित भी किया तथा मिड-डे-मील के संदर्भ में भी जानकारी ली।
Leave a Reply