Advertisement

ताजा खबरें : अनुब्रत मंडल अपनी बेटी सुकन्या के साथ दिल्ली से कोलकाता लौटे, बोलपुर के लिए हुए रवाना।

www.satyarath.com

• अनुब्रत मंडल अपनी बेटी सुकन्या के साथ दिल्ली से कोलकाता लौटे, बोलपुर के लिए हुए रवाना।

www.satyarath.com

सत्यार्थ न्यूज़ : गौ तस्करी मामले में जमानत के बाद मंगलवार प्रातः तृणमूल कांग्रेस के दबंग नेता अनुब्रत मंडल अपनी बेटी सुकन्या मंडल के साथ दिल्ली से कोलकाता लौट आए। मंगलवार प्रातः कोलकाता से पिता पुत्री कार के माध्यम से बोलपुर के लिए रवाना हो गए। शुक्रवार को उन्हें गौ तस्करी मामले में जमानत मिल गई थी। सीबीआई के बाद बीरभूम के तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को भी ईडी मामले में भी जमानत मिल गई है। उन्हें सोमवार रात रिहा कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने उस रात दिल्ली से कोलकाता के लिए फ्लाइट पकड़ी। वह 2:20 बजे कोलकाता पहुंचे, विमान साढ़े चार बजे से कुछ देर पहले कोलकाता उतरा। अनुब्रत के साथ उनकी बेटी सुकन्या मंडल भी हैं। वह तिहाड़ जेल में भी थे हाल ही में जमानत मिली है। लेकिन सुकन्या अब तक दिल्ली में ही थी। मंगलवार की सुबह पिता-पुत्री ने एक साथ कोलकाता में कदम रखा। हवाई अड्डे से बाहर निकलें और सीधे कार में जा बैठे। सुकन्या सबसे पहले पिछली सीट पर बैठी, फिर अनुब्रत मंडल बैठे। पिछले दो सालों में विचाराधीन कैदी के तौर पर जब भी अनुब्रत मंडल की तस्वीर सामने आई है तो वह अलग-अलग रंग की टी-शर्ट में नजर आए हैं। तिहाड़ से निकलते वक्त भी उन्हें टी शर्ट और पैंट में देखा गया, लेकिन आज जब अनुब्रत मंडल ने इतने लंबे समय बाद राज्य में कदम रखा तो उन्होंने परिचित सफेद पायजामा पंजाबी पहने हुए थे। पत्रकारों ने उने बातचीत करनी चाही लेकिन लेकिन अनुब्रत मंडल ने एक शब्द भी नहीं बोला। एयरपोर्ट से निकलकर उनकी कार बीरभूम के लिए रवाना हो गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!