रिपोर्टर -घनश्याम सिंह यादव
हेडिंग -निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
दिनांक -23/09/2024
चन्दौली – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में चन्दौली – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में
चन्दौली।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर सोमवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा फीता काटकर,दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर संजय कुमार सिंह,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बरहनी डाक्टर शैलेन्द्र कुमार द्वारा विधायक को बुफे देकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात विधायक द्वारा स्टाल का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का हाल जाना गया।आयुष्मान कार्ड बनवाने आए लोगों का कार्ड हर हाल मे बनाए जाने पर बल दिया गया। स्टाल पर मौजूद सी एच ओ आरती वर्मा,वंदना आर्या,शांति राय,रीना यादव,विशाखा,परविंदर कौर से आवश्यक जानकारी ली गयी।
इस अवसर पर सैयदराजा विधायक ने कहा कि आशा स्वास्थ्य विभाग की रीढ हैं।मौजूद आशाओं से मानदेय सहित अन्य समस्याओं का हाल जाना गया।कहा कि उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाते हुए समाधान का प्रयास करेंगे।वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शैलेन्द्र कुमार से कहा कि शिविर मे आयुष्मान कार्ड बनवाने आए लोगों को असुविधा न हो।शिविर मे परिवार कल्याण,
कुष्ट,आयुष्मान ,रक्त ,सुगर,छय रोग सहित अऩ्य स्टाल लग़े थे।शिविर मे आए लोगों का पंजीकरण कर आवश्यक जांच दवाएं वितरित की गयी।इस अवसर पर डाक्टर राजेश सिंह,एस पी त्यागी,अमित कुमार,संतोष,मृदुल राय,पंकज सिंह,संजय,तेजप्रताप भारती, सुदामा,अर्चना तिवारी,भगवती त्रिपाठी,अजय सिंह, दिव्य प्रकाश सिंह,राजीव,शांति राय,रोशन, सहित अन्य रहे।