सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
अभिनव राजस्थान पार्टी के बैनर तले दल के श्रवणसिंह पुदंलसर और बलवंत नाई ने बलवंत नाई ने लोकसेवा प्रदान करने की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत किसानों के हित में ज्ञापन सौंपा। श्रवणसिंह ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि राजस्थान के किसानों के लिए जारी फसल बीमा योजना के नियमों को पारदर्शिता से लागू किया जाए। श्रवणसिंह ने कहा कि बीमा कंपनियों का दायित्त्व बनता है कि वह किसानों के घर तक पहुंचे और उनकी फसलों की बीमा करे परन्तु प्रशासनिक उदासीनता के चलते किसानों के बीमा की राशि तो कटती है परन्तु उचित मुआवजा कभी नहीं मिलता। बलवंत नाई ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी किसानों के हित में पटवारी, कृषि अधिकारी को क्षेत्र में भेजें और किसानों के हितों की रक्षा करें। एसडीएम मित्तल ने किसानों के हितों के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।