सवांददाता ब्यूरो चीफ़ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने देर रात 22 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) तथा 58 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के तबादलों की सूचियां जारी की है। आईएएस सूची के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का गत 5 सितम्बर को चूरू जिला कलक्टर के पद पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया। वे अब शिक्षा निदेशक के पद पर ही बीकानेर में रहेंगे। वहीं, शिक्षा निदेशक के पद पर लगाए गए डॉ. महेन्द्र खड़गावत को जिला कलक्टर ब्यावर के पद पर लगाया गया। वहीं, आईपीएस की तबादला सूची में बीकानेर के एसपी पद पर कावेंद्र सिंह को तैनात किया गया है। बीकानेर में पदस्थापित आईपीएस तेजस्वनी गौतम को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व पुलिस आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है।