रामनगर/वाराणसी : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रविवार की शाम रामनगर किले में पहुंची। उन्होंने रामनगर दुर्ग का संग्रहालय देखा। इस दौरान कुंवर अनंत नारायण व कर्मियों से संग्रहालय में संरक्षित एक-एक चीज के बारे में विस्तार से जानकारी ली। राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर प्रशासन मुस्तैद रहा।
राज्यपाल का काफिला निर्धारित समय से लगभग एक घण्टे देर से लगभग पांच बजकर 20 मिनट पर किले के अंदर पहुंचा। जहां उनकी आगवानी कुंवर अनन्त नारायण सिंह नें की। स्वागत की औपचारिकताओं के बाद उन्होंने रामनगर दुर्ग का संग्रहालय देखा। संग्रहालय में संग्रहित एक एक चीजों के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी ली। एक घण्टे प्रवास के बाद राज्यपाल बाहर निकली।
राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर काफी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई थी। किले से लेकर शास्त्री संग्रहालय तक फोर्स की तैनाती की गई थी। वहीं आम लोगों के लिए किले में प्रवेश अपराह्न तीन बजे से बंद कर दिया गया था। जिसके चलते दूर दराज से आए पर्यटकों को निराश होना पड़ा और बैरंग लौटने को बाध्य होना पड़ा।