सवांददाता मिडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को मिला स्वामी गीगदास पर्यावरण एव प्रकृति सेवा सम्मान
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं या आपात स्थितियों में मदद के लिए हमेशा तत्पर, आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को “स्वामी गीगदास पर्यावरण एवं प्रकृति सेवा सम्मान” मिला है। यह सम्मान समिति को छापर के कालू कल्याण केंद्र में आयोजित समारोह में पर्यावरण और पक्षियों के संरक्षण में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। समारोह में समिति अध्यक्ष मनोज कुमार डागा ने सोसायटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने समिति को बधाई दी। हर साल पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाने वालों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है।
2.ओबीसी मोर्चा की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन, इनको मिली जिम्मेदारी
भाजपा ओबीसी मोर्चा की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ व ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चम्पालल गेदर के निर्देशन मे बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी कि सहमति से बीकानेर देहात ओबीसी जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गोस्वामी मे कार्यकारिणी का गठन किया है। इस कार्यकारिणी मे 27 जनो को नियुक्ति मिली है। इन 27 जनो मे से श्री डूंगरगढ़ के 7 जनो को नवीन कार्यकारिणी मे पद मिले है। जिसमे लिखमादेसर के विश्वनाथ सिद्ध को उपाध्यक्ष, सुडसर के पवन कुमार स्वामी को महामंत्री, श्रीडूंगरगढ़ के नानूराम कुचेरिया को मंत्री, अशोक कुमार माली को मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया संयोजक गौरीशंकर दास, जैतासर के ओमप्रकाश नाई को कार्यालय मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान भाटी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। विनोद गिरी गोस्वामी ने सभी को नवनियुक्ति की बधाई देते हुए एकजुट होकर ओबीसी वर्ग के हित मे काम करने की बात कही।
3.सेरूणा के पूर्व सरपंच स्व. ठाकुर सावंतसिंह बीदावत की पुण्यतिथि पर शामिल हुए क्षेत्र के भाजपा नेता एवं जनप्रतिनिधि
क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सेरूणा गांव में स्व. ठाकुर सांवतसिंह बीदावत की 42वीं पुण्यतिथि पर आयोजित विकास दिवस के अवसर का पर राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, भाजपा ओबीसी के बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, पूर्वप्रधान छैलूसिंह शेखावत, जिला परिषद सदस्य श्रीराम भादू, युवा भाजपा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ, सोहनलाल गोदारा, साहित्यकार श्याम महर्षि, पूर्व सरपंच लक्ष्मण खिलेरी, प्रभूराम बाना, सुभाष पूनियां, पूर्व सरपंच रतनसिंह राठौड़, किशनाराम गोदारा, बजरंगलाल सारस्वा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्यजन एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने भाजपा सरकार में होने वाल्व विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि क्षेत्र की सबसे प्रमुख सड़क जो पूनरासर धाम से जुड़ी हुई है हेमेरा से सेरूणा, पूनरासर से राजेरा का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण हो जाएगा। बिजली व्यवस्था सुधारने की बात भी उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से की। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने समसा से दो कमरे स्कूल में बनवाने की घोषणा की। श्रीविश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री ने राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। एडवोकेट भरतसिंह ने भाजपा नेताओं से श्रीडूंगरगढ़ में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया और सब. ठाकुर सावंतसिंह बीदावत के जीवन प्रसंगों को सुनाया।
4. पार्षद रजत आसोपा बने महासंघ के नगर अध्यक्ष
श्री छःन्याति ब्राह्मण महासंघ, बीकानेर के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्रीडूंगरगढ़ नगर अध्यक्ष पद पर पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता रजत पुत्र अशोक आसोपा को नियुक्त किया। आसोपा अब अपनी कार्यकारिणी में महामंत्री और कोषाध्यक्ष के साथ प्रत्येक वार्ड से दो-दो पदाधिकारी (वार्ड अध्यक्ष, वार्ड सचिव) की नियुक्ति के अलावा संरक्षक एवं उपाध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा करेंगे।
5.सूडसर धरने पर सोमवार को होगी किसान महापंचायत, पुर्व विधायक महिया सहित किसान नेता होंगे शामिल
क्षेत्र के गांव सूडसर में सोलर प्लांट की कम्पनी की नीतियों के खिलाफ पिछले 21 दिनों से ग्रामीण धरने पर बैठे है परन्तु सफल वार्ता व मांगो पर सहमति नहीं बनने के कारण आंदोलन को तेज किया जायेगा। इसी के साथ धरने को समर्थन देते हुऐ अखिल भारतीय किसान सभा के नेताओं द्वारा सोमवार को किसान महापंचायत का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें पुर्व विधायक गिरधारीलाल महिया सहित ग्रामीण शामिल होंगे। इसी के साथ अभाकिस ने सूडसर, दुलचासर, टेऊ, देराजसर सहित गोपालसर के किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचने न्यौता दिया हैं। किसान सभा के नेताओं द्वारा हाथ पर हाथ धर कर बैठने से हक नहीं मिलने तथा हक को छीनने की बात कहते हुए आंदोलन को उग्र करने का निर्णय लिया हैं और उसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेंगी।
6.अम्बेड़कर प्रतिमा तोड़ने के मामले में अपडेट, सरपंच, दो पुत्रों व दोहिते को दिया दो दिन के रिमांड पर
गांव ठुकरियासर में 132 केवी जीएसएस बनाने के स्थान के विवाद में शुक्रवार शाम को विद्युत निगम के जेईएन को पीटने वाले सरपंच उसके बेटे व जेईएन एवं ग्राम विकास अधिकारी को फंसाने के लिए पंचायत भवन में भीमराव अम्बेड़र की प्रतिमा खंडित करने वाले सरपंच के दूसरे पुत्र एवं दोहिते को आज न्यायालय में पेश किया गया। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि चारों आरोपियों को दोनो अलग अलग मामलों में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से न्यायालय ने चारों को दो दिनों के पीसी रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। अब रिमांड के दौरान पुछताछ के बाद मंगलवार को पुनः न्यायालय में पेश किया जाएगा। सरपंच सहित उसके पुत्रों व दोहिते पर राजकार्य में बाधा,सरकारी सम्पति को नुकसान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास सहित कई आरोपों में दो अलग अलग मामले बिजली विभाग के जेईएन एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारी द्वारा दर्ज करवाए गए थे।