Advertisement

चौरई मे ज़िले के सभी संगठनों के पत्रकारों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी चौरई को सौपा गया ज्ञापन.

चौरई जिला छिंदवाड़ा एमपी
✍️ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा

चौरई मे ज़िले के सभी संगठनों के पत्रकारों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी चौरई को सौपा गया ज्ञापन.

पत्रकार ललित डेहरिया चौरई पर जानलेवा हमला

चौरई न्यूज़:- खबर चौरई से जहाँ सभी पत्रकारों ने प्रतिष्ठित पत्रकार ललित डेहरिया के ऊपर हुआ जानलेवा हमले के संदर्भ में आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौपा गया.विगत रात्रि असमाजिक तत्वों के द्वारा पत्रकार ललित डेहरिया को जान से खत्म करने की मंशा से हमला किया गया। जानलेवा हमले में क्षेत्रवासी एवं सभी साथी पत्रकार बंधु छुब्ध है। ऐसी घटना पत्रकार बंधु के साथ दोबारा घटित न हो। इसीलिए ऐसे आरोपियों पर तत्काल कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये एवं भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न घटे इस हेतु जिले के सभी पत्रकारो के द्वारा निम्नानुसार ज्ञापन प्रस्तुत किये गए हैं-

 


पत्रकार सुरक्षा के लिए कानून तत्काल बनाया जाये. नगर मे लगे सी सी टीवी कैमरे तत्काल चालू कराया जाये. पत्रकार अगर किसी मुद्दे पर प्रशासन को अवगत कराता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही कि जाये. नगर के डी पी मिश्रा विद्यालय एवं अस्पताल के सामने का अतिक्रमण तत्काल हटाया जाये ये अवैध गतिविधि के केन्द्र है। नगर मे हो रहे सभी अवैध कार्यों को तत्काल बंद करवाया जाये जैसे गाँवो मे अवैध शराब बिक्री,गांजा बिक्री और सट्टा खिलवाना . असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर तत्काल जिला बदर कि कार्यवाही कि जाये.ऐसे पुलिसकर्मियों को तत्काल हटाया जाये जिनके अपराधियों से संबंध है। खुले में बिक रहे मास,मटन की दुकान कहीं और शिफ्ट करायी जाये। इसके बाद भी आखरी में शुभम सहारे पत्रकार द्वारा कहा गया की 6 महीने में पत्रकारों के प्रति यह पांचवीं घटना है प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जिले के सभी पत्रकारों की मांग है कि ऐसे मामले में सख्त कार्रवाई कि जाएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!