दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली मे बुल्डोजर ऐक्शन पर हाईकोर्ट का पुलिस – एमसीडी को नोटिस 45 दिनों मे मांगा जवाब
दिल्ली हाईकोर्ट ने 45 विक्रेताओं की और से दाखिल की गई एक याचिका पर पुलिस – एमसीडी से जवाब मांगा है इसमें एक बाजार मे अधिकारियों की और से उनकी अर्थ – स्थायी दुकानों को ध्वस्त हो करने की चुनौती दी गई है दिल्ली हाईकोर्ट ने दक्षिणी दिल्ली के बाजार मे एमसीडी अधिकारियों की और से स्ट्रीट वेंडर्स की अर्थस्थायी दुकानों को ध्वस्त करने के मामले मे एमसीडी और पुलिस को 45 दिनों में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है न्यायमूर्ति विभू बाखरु और न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने मामले को अक्तूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि पिछले कई सालों से दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर मे शीतला माता मार्केट मे दुकान लगाते है 30 जुलाई को अधिकारियों ने उनकी अर्थ – स्थायी संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया था विक्रेताओं का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील संजय बेनीवाल और मनीषा ने उनके मूल स्थानों पर फिर से स्थापित के लिए निर्देश देने की मांग की