दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली में आर एस एस का नया मुख्यालय सुरक्षा सीआईएसएफ और नागपुर से अलग होगा
दिल्ली के झंडेवालान मे आर एस एस का नया मुख्यालय बना है और करीब लगभग 2,5 एकड़ एरिया मे फैला हुआ है
दिल्ली मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नया मुख्यालय बन रहा है मुख्यालय के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है और कंप्लीशन सर्टिफिकेट की प्रक्रिया चल रही है बताया जा रहा है कि सभी विभागों से एन ओ सी मिलने के बाद संघ का कार्यालय शुरू हो जाए दिल्ली के झंडेवालान मे यह मुख्यालय बना है इस भवन का नाम केशवकुंज रखा गया है संघ का नया मुख्यालय नागपुर से अधिक आधुनिक और बड़ा बना है
आर एस एस का नया मुख्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस
दिल्ली के झंडेवालान मे आर एस एस मुख्यालय में तीन टावर है मुख्य टावर मे चार लिफ्ट लगाई गई है वहीं एंट्री पाॅइट पर एक्स रे मशीन भी लगाईं गई है इस मुख्यालय और आवासीय कमरे है संघ के नये मुख्यालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास होगी