धोखाधड़ी मामले में आया नया मोड़,संजय साकेत के खिलाफ छवि धूमिल करने एवं ₹4लाख लेने का लगा आरोप,एसपी को सौंपी गई शिकायत
जिला संवाददाता रोहित पाठक-
अमरपाटन
कल अमरपाटन थाना में संजय साकेत निवासी धौरहरा ने एक आवेदन दिया था जिसमे उसने पूजा मिश्रा हाल निवास धौरहरा पर धोखाधड़ी कर गाड़ी फाइनेंस खरीदने का आरोप लगाया था इसके बाद आज पूजा मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक मैहर को एक शिकायती आवेदन सौपा हैं जिसमें मामले को पूरी तरह से सडयंत्र बताया है पूजा मिश्रा ने अपने आवेदन में बताया कि संजय साकेत के द्वारा गाड़ी लेने के लिए 4 लाख रुपए मेरे से उधार लिया गए थे पैसे वापस न करना पड़े इसलिए झूठे मामले और एसटीएससी एक्ट में फसाने की धमकी दी जा रही है उसके नाम से फाइनेंस गाड़ी और उस मामले से मेरा कोई लेना देना नही हैं इसके साथ हु पूजा मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक मैहर से वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।