वाराणसी, राहुल गांधी के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा, अमेरिका में दिए गए बयान से आक्रोश…
वाराणसी : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सिगरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। राहुल के अमेरिका में सिख समुदाय, दलित और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं नें सिगरा थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इसमें कांग्रेस नेता पर देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालनें का आरोप लगाया।
भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने थानाध्यक्ष को तहरीर सौंपी, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालनें का आरोप लगाया। उन्होंने तहरीर में कहा कि उन्होंने 11, 12 और 13 सितंबर को मीडिया के जरिये देखा और पढ़ा कि राहुल गांधी नें अमेरिका में बयान दिया कि भारत में सिखों को पगड़ी और कड़ा पहननें से रोका जाता है और गुरुद्वारों में जानें नहीं दिया जाता। आरोप लगाया कि राहुल का यह बयान जान बूझ कर सिख समुदाय को उत्तेजित करनें और विद्रोह के लिए प्रेरित करनें के इरादे से दिया गया।
इसके साथ ही, राहुल गांधी पर दलित और पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करनें की बात कहकर समाज के लोगों की भावनाएं आहत करनें और उन्हें उकसानें का प्रयास करनें का आरोप लगा है। इन बयानों से देश की एकता और अखंडता को खतरे में डालनें का भय व्यक्त किया गया है। सिगरा पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।