अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
गोला गोकर्णनाथ – प्रेमी जोड़े को पुलिस ने पकड़ाः लोगों ने सेक्स रैकेट की दी थी सूचना, जांच के बाद परिजनों को सौंपा
गोला गोकर्णनाथ में कुम्हारन टोला मोहल्ले से गुरुवार को पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को एक कमरे से बरामद किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गोला कोतवाली ले जाकर उनके परिजनों को बुलवाया।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जिस मकान में यह प्रेमी जोड़ा मिला, वहां एक बुजुर्ग दंपती रहते हैं, और उनके घर में अक्सर लड़के-लड़कियां आते-जाते रहते हैं। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपती उनसे पैसे भी लेते हैं।
गोला कोतवाल रमेश चन्द्र पांडे ने बताया कि सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां एक लड़का और लड़की मिले। जांच के बाद पता चला कि यह लड़का, लड़की की साली है और दोनों का विवाह आपस में तय है। लड़की शाहजहांपुर के खुटार की निवासी है, जबकि लड़का नीमगांव थाना क्षेत्र का है।
कोतवाली में दोनों को हिदायत देते हुए उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बुजुर्ग दम्पत्ति पर नजर रखने की बात भी कही है, जबकि सेक्स रैकेट की खबर को अफवाह करार दिया है।