संवाददाता कवि एवं पत्रकार परितोष अरोरा सत्यार्थ न्यूज
• फरार पटाखा मालिक भूरे खां की एनकाउंटर में गिरफ्तारी के बाद उसके दोनो बेटो की तलाश जारी।
खबर विस्तार से
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र के नोशेहरा गांव के धमाके की गूंज अभी भी सुनाई दे रही है , मकानों की दीवारें,उनकी दरारे, मकानों , खिड़की ,दरवाजो का मलवा,अपने परिजन को खो चुके शोक परिवार, घायल की तीमरदारी में लगे परिजन, पत्रकार ,समाजसेवक, राजनीतिक लोगो का आवागमन
घटना का मूल्यांकन दर्शा रहा है , लोग घर में बैठे है उनके खाने पीने की वयवस्था के लिए रोटी बैंक आगे आया है, सुबह शाम का भोजन रोटी बैंक उपलब्ध करा रहा है ,वह और समाज सेवा वालो से आगे आने की अपील कर रहा है। अवैध पटाखा गोदाम के मालिक के फरार पुत्रों की तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है ।पुलिस ने जिले के पटाखा कारोबारी के दुकान , गोदाम पर सुरक्षा व्यवस्था की कार्य प्रणाली शुरू कर दी है तथा अवेध पटाखा दुकान गोदाम की जानकारी जुटा कर पटाखे कब्जाना शुरू कर दिया है।।
संवाददाता कवि एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद