• बारह वफात मोहम्मदी, ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकल गया।
बरुआसागर (झांसी) में धूमधाम से निकाला गया बारह वफात का मोहम्मदी, ईद मिलादुन्नबी पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद के योमे- ए- पैदाइश पर नगर के मुख्य मार्गो की सजावट की गई जुलूस मिलान मोहल्ले से शुरू होकर चौक बाजार से सनोरा मोहल्ले से होता हुआ तकिया मोहल्ले में समाप्त हुआ वही सनोरा मोहल्ले में जुलूस का शानदार स्वागत किया गया व सजावट देखी गई वही लोगों ने शरबत,खीर,फल, लड्डू और जलपान आदि वितरण किया जुलूस की समाप्ति के बाद मौलवियों द्वारा तकरीर हुई तकरीर के बाद तवर्रूक वितरण हुआ लोगों ने एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी व जुलूस में उपरोक्त कार्यक्रम रिफायेआम इंतजामिया अंजुमन इस्लामिया कमेटी बरुआ सागर की सरपरस्ती में किया गया कमेटी के सर्व मुस्लिम समाज सदर (अध्यक्ष )इस्लाम मोहम्मद मंसूरी अब्दुल मुख्तार सिद्दीकी अजीज राईन कययूम सिद्दीकी बशीर मंसूरी पूर्व पार्षद अनवर खान उस्ताद अखाड़ा कमेटी रफीक मंसूरी जाकिर अली रूबी ट्रेलर ताहिर खान जाहिद अली आदि उपस्थित रहे व पुलिस प्रशासन कड़ी सुरक्षा के साथ मौके पर मौजूद रहा।