भारतीय किसान संघ की जिला समिति का हुआ गठन l संत कबीर नगर
न्यूज़ रिपोर्टर~राघवेन्द्र राय
संत कबीर नगर
संत कबीर नगर के जिला मुख्यालय में संगम मैरेज हाल में प्रांत प्रमुख रणजीत सिंह की देखरेख में जिले के 9 ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लाक मंत्री समिति के सदस्य उपस्थित रहे l जिसमें दिनेश चंद्र राय को जिला मंत्री एवं रविंद्र कुमार सिंह को जिला अध्यक्ष, सर्व सहमति से निर्वाचित किये गये, इसके अतिरिक्त संत कबीर नगर के दक्षिणांचल हैंसर ब्लाक के निवासी मनोज कुमार यादव को युवा प्रमुख जिला अध्यक्ष,हरिशंकर तिवारी को कोषाध्यक्ष, संजीव कुमार सिंह को सह मंत्री, मुकेश चौरसिया को सह मंत्री, राम सवारें को जैविक प्रमुख , श्रीमती वाला देवी को जिला महिला प्रमुख के साथ साथ राजेंद्र राय, घनश्याम त्रिपाठी,बलिंदू राय, फकीर बक्श सिंह, वीरेंद्र राय, राजेश कुमार सिंह, रामकुमार,अनुपम शरण पाण्डेय,जितेंद्र सिंह, दयाराम पाण्डेय,विक्रम चौरसिया को कार्य समिति का सदस्य निर्वाचित किया गया l अपने संबोधन में नवनिर्वाचित जिला मंत्री ने कहा कि संगठन के तरफ से एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है क्योंकि पहली बार जिला कार्य रूप में आया है गांव गांव