Advertisement

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित शिविर में विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची ने किया रक्तदान

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित शिविर में विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची ने किया रक्तदान

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 74 वें जन्म दिवस के अवसर पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची ने रक्तदान किया। विधायक के साथ साथ अनेक जनप्रतिंधियों, गणमान्य नागरिकों एवम रक्त दाताओं ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर आकांक्षी ब्लॉक गौरेला कार्यक्रम के तहत विशेष रूप से हाइपरटेंशन, मधुमेह, एएनसी पंजीयन टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड का भी आयोजन किया गया। शिविर में नीति आयोग से श्री शिवम मिश्रा गृह मंत्रालय नई दिल्ली ने संपूर्णता अभियान का निरीक्षण किया और शिविर में आए मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।

शिविर में ओपीडी मरीजों की संख्या 203 रहा, जिनमें 96 लोगों का बीपी, शुगर जांच, 27 बच्चों का टीकाकरण एवं 30 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रामेश्वर शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिमन्यु सिंह, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक वीरेंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के स्टॉप एवम ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!