• सबसे आला नबी हमारा,अजमत बाला नबी हमारा के तरानों से गूंजा बानपुर।
– जूलूस – ए – मुहम्मदी कस्बे में शान से निकाला गया।
– नाव में बनाया गया मदीना शरीफ,कर्बला शरीफ,बगदाद शरीफ अजमेर शरीफ व बरेली शरीफ की आकृति बाला तुगरा रहा आकर्षण का केन्द्र।
– नायब तहसीलदार महरौनी व थानाध्यक्ष बानपुर के नेतृत्व में प्रशासन रहा चौकस।
बानपुर (ललितपुर) : कस्बा बानपुर में ईदमीलादुन्नबी का पर्व परम्परागत तरीके से मनाया । सबसे पहले सुबह सादिक समय करीब 4:45 बजे हाफिज साहब जनाब शाहिद रजा कादरी ने जामा मस्जिद बानपुर में नबी की बारगाह में सलातो सलाम का नजराना पेश किया । इसके बाद सुबह आठ बजे से बच्चों का जुलूस निकाला गया । जिनका स्वागत गांव के कई समाजसेवियों ने मिष्ठान आदि वितरण कर किया । इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था व बच्चे सरकार की आमद के मुबारक नारे लगाते हुए क्रमबद्ध तरीके से चल रहे थे । इसके बाद उक्त जुलूस कस्बे के मार्गों से होकर सुबह 10 बजे जामा मस्जिद जाकर सम्पन्न हो गया । बताते चलें इस्लामी कैलैण्डर के तीसरे महीने माहे रबीउल अव्वल की बारह तारीख के मुबारक मौके पर सारी दुनिया के मुस्लिम धर्मावलम्बी इस पर्व को परम्परागत रुप से हजरत मुहम्मद साहब की पैदाइश के रुप में मनाते हैं । इस मौके पर तमाम मुस्लिम भाईयों ने अपने घरों व कस्बे मुख्य रास्ते को आकर्षक तरीके से सजाया व मुख्य रास्ते में प्रकाश आदि की व्यवस्था की । जूलूस के दौरान नाते रसूल पढ़ी गयी व उत्साही युवक अपने हाथों में इस्लामी झण्डा लेकर लहरा रहे थे । इसी क्रम में कस्बे में भी यह पर्व परम्परागत रुप से मनाया गया। आज सुबह से ही मुस्लिम धर्मावलम्बियों की चहल – पहल बता रही है कि वो सब पर्व की तैयारियों में व्यस्त हैं । इसी क्रम में आज जुलूस – ए – मुहम्मदी जामा मस्जिद से लगभग 4 बजे शुरु होकर मुख्य बाजार, बस स्टैण्ड, बड़ा इमाम चौक, छोटा ,बड़ा जैन मन्दिर , किले का मैदान, मुस्लिम मुहल्ला व मुख्य बाजार से होता हुआ जामा मस्जिद आकर सम्पन्न हो गया । इस अवसर पर जूलूस का जगह – जगह स्वागत किया गया । इसी के साथ यह अगाध श्रृद्धा का पर्व धूमधाम से सम्पन्न हो गया । उपरान्त रात्रि में तकरीर का आयोजन किया गया जिसमें हजरत मुहम्मद साहब के औसाफ का जिक्र किया गया व शायरों ने शानदार नातिया कलाम पेश किये गये । इस दौरान प्रोग्राम में भाग लेकर सहयोग करने बाले बच्चों को प्रमाण पत्र व इनाम देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा । जूलूस को सफल बनाने में इमाम जामा मस्जिद हाफिज शाहिद रजा कादरी, हाफिज अरमान मलिक,हाजी कलीम खां, हाजी सलीम अहमद,हाजी साबिर खां,सदर अंसार खां, नायब सदर शेख जहीर,परवेज खां महामंत्री,मुमताज मंसूरी खजांची, साबिर खां बागपुरा, हलीम अहमद, अनीश खां मंसूरी, शहीद मंसूरी,अलीम खां,आमिर खांन मंसूरी पत्रकार,अशरफ खां, इदरीश खां,इब्बू लम्बरदार, इकबाल खां ,फीरोज मंसूरी ,शैलू शाह,शफीक मंसूरी, समद पठान,शेख इरफान ठेकेदार, नफीस खां, अजीज खां मंसूरी,अख्तर पठान,अय्यूब खां बागपुरा,लईक खां, मतीन शेख,आरिफ खां मंसूरी,सुलेमान शाह,बब्लू शाह, अशफॉक खांन, इस्लाम खाँ,शरीफ मंसूरी ,अतीक खां, अमजद अन्ना, जाबिर खां मतू, हय्युल अहमद ,सलमान मंसूरी, निजाम खां,हसीन खां, अमन ठेकेदार, शाहरूख ठेकेदार, मोहसिन ठेकेदार, आरिफ खां ठेकेदार, पप्पू शाह,जब्बार ठेकेदार, कय्युम ठेकेदार,रियाज पठान, फरमान खां,हबीब खां, कदीर डीजे, इसरार खां,शन्नू खां, राजा भाई,व सैकडों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी मौजूद रहे । इस अवसर पर पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था तहसीलदार महरौनी व थानाध्यक्ष बानपुर के नेतृरत्व में चुस्त दुरुस्त रही । इस दौरान विद्युत विभाग का सहयोग सराहनीय रहा ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट