Advertisement

बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़ में ईद-मिलादुन्नबी पर निकाला भव्य जुलूस, जगह जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत मांगी अमन चैन की दुआएं, पढ़ें फोटो सहित खबर

सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ

सोमवार को हजरत मोहम्मद के यौम-ए-पैदाइश यानी 12 रबीउल अव्वल ( ईद मिलादुन्नबी ) है। इसे लेकर मुस्लिम समुदाय में उत्साह का माहौल है। चहुंओर इस्लामिक झंडे लगाए गए हैं। मुस्लिम बहुल इलाके में विभिन्न घरों व मस्जिदों में सजावट की गई है। ईद मिलादुन्नबी को ले जहां मुस्लिम समुदाय में उत्साह का माहौल है। श्रीडूंगरगढ कस्बे में समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर ईद मिलादुन्नबी पर भव्य जुलूस निकाला। जुलूस ए मोहम्मदी शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए जामा मस्जिद मैदान पहुंच कर पूर्ण हुआ। यहां सरकार की आमद मरहबा के नारे लगे और जामा मस्जिद के इमाम मौलाना फजले हक ने देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी। सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाईयां दी। जुलूस में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी और ईमाम हुसैन फिक्र-ए-मिल्लत सोसायटी की टीम ने व्यवस्थाएं संभाली। वहीं दूसरी और समुदाय के घरों में उत्सव का माहौल है। घरों की सजावटें की गई व खूब मिठाईयां बनाई गई है। विभिन्न सम्प्रदायों व धर्मों के लोग अपने मिलने वालों को बधाईयां दे रहें है। कस्बे में सुबह से दोपहर तक ईद के जुलूस की रौनक रही। जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। जुलूस का अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। जुलूस में शामिल मौजिज लोगों ने अनेक मौजिज लोगों को गुलाब के फुल देकर ईद की बधाईयां बांटी गई। अनेक स्थानों ज्यूस,शरबत,फलों की सेवा दी गई। ईद के मौके पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा जामा मस्जिद के इमाम मौलाना फ़जले हक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-भाजपा जिला अल्पसंख्यक देहात के इमरान राइन ने थाना अधिकारी का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया।


सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा जामा मस्जिद के इमाम मौलाना फ़जले हक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!