बर्धा में जगह जगह गणेश उत्सव की धूम,महाआरती सहित विविध धार्मिक आयोजन
सुरेन्द्र विश्वकर्मा
जिला दमोह
बर्धा में गणेश उत्सव की धूम है,ग्राम में अनेकों जगह भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है जहां पंडित कृष्णकुमार दुबे जी के सानिध्य में प्रतिदिन पूजन अर्चन सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण गणेश भक्त पंडाल पहुंचकर आयोजन में शामिल होते हैं,प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी ग्रामवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है,विद्युत झालरो से आकर्षक पंडाल तैयार किया गया है जोकि श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थल के साथ साथ आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है
दुबे जी मोहल्ला कमेटी के प्रमुख पीयूष दुबे ने बताया कि गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हो रहे हैं,उत्सव के 9 वे दिन सुबह विधि विधान के साथ पंडित कृष्णकुमार दुबे जी द्वारा पूजा–अर्चना की गई और दोपहर में कन्या भोजन उपरांत सायंकाल विघ्नहर्ता भगवान गणेश की संगीतमय महाआरती की गई जिसमे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और गणपति बप्पा मोरया,मंगल मूर्ति मोरिया के जयकारों से ग्राम गूंज उठा सभी ने विघ्नहर्ता, ऋद्धि–सिद्धि के दाता,बुद्धि ज्ञान के कारक भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान कमेटी के व्यवस्थापक प्रदोष दुबे, प्रियांश दुबे, अनुराग दुबे,श्रीकांत सेन, रामू,श्यामू, नीतेश,दानिश,इस्लाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।