सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
आज विधायक ताराचंद सारस्वत के बैरासर प्रवास के दौरान बैरासर के ग्रामीणों ने नवीन स्वीकृत 33KV GSS बैरासर II का निर्माण कार्य अविलंब शुरू करवाने एवं GSS बैरासर I पर 5KV का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। किसानों आ रही बिजली समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक सारस्वत ने मौके पर ही बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ताकर जल्द से जल्द शुरू कारवाने एवं GSS I पर 5KV ट्रांफार्मर लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष गिरधारी गोदारा,राजकुमार सारस्वत,पर्वतसिंह बजरंगसिंह सीताराम जगदीश रामलाल,राधाकिशन राजूराम भियाराम गणेशराम धुडाराम,हरिराम,कैलाश,लालचंद राधेश्याम सोहनलाल,दयाल दर्जी,रामप्रकाश,नंदकिशोर दर्जी खेमाराम कुम्हार,राजेंद्र सिंह मुन्नीराम खेमाराम मूलाराम,परमाराम जेठाराम,पप्पू कुम्हार पानसिंह कृष्णकांत,सरजीत,अजीत बाबूलाल मलानी,गिरधारी लाल पूर्व सरपंच बैरासर,घेवरराम बजरंगलाल ओमप्रकाश,रमनलाल,श्यामसुंदर,हड़मनाराम लेघा रेवंतराम लेघा,चंपालाल,सीताराम दर्जी,मुकेश,मनोज कुमावत,गिरधारीलाल,शंकरलाल,अखराम,उन्नाराम,श्रवनराम,प्रभुराम,रामलाल मूड,शिवलाल,हनुमान आदि ग्रामीण मौजूद रहे।