न्यूज़ रिपोर्टर मोहन सिंह जादौन
रामगढ़ (अलवर) राजस्थान
वॉर्ड सभा का हुआ आयोजन, गांव की समस्याओं के विकास प्रस्ताव पर बनी सहमति।
रामगढ़, आज दिनांक 13/9/2024 को रामगढ़ के खानपुर पंचायत के गांव खानपुर कला में वार्ड नंबर 2 में वार्ड सभा की गई।
जिसकी अध्यक्षता उपसरपंच रामचरण की अध्यक्षता में की गई ।
जिसमें इब्तिदा सस्था के फिल्ड कॉर्डिनेटर सुभाष चंद रसगनिया ने भाग लेकर वार्ड सभा, ग्राम सभा, ओर 73वें संविधान संशोधन के बारे में विस्तार से बताया।
सभा मे गांव के 43 सदस्यों ने भाग लेकर अपने गांव की पानी,नाली,सड़क निर्माण, तथा श्मशान घाट के विकास हेतु 10 प्रस्ताव लिखित में तैयार किए सभी सदास्यो ने सहमति जताई और जीपीडीपी की ग्राम सभा दर्ज कराने का प्लान किया
इस अवसर पर उपसरपंच रामचरण, पुर्व पंच कैलाश, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला कोर, अधिकार सखी रामभुतेरी, कमरू, आजाद, खुरशेद, बल्लू, रामकिशोर, धनीराम कमला, गीता,आशा, अनिता, शांति रिंकी, ललता, राजवाती, ज्ञानवती, शिमला आदि मौजूद रहे।
न्यूज़ रिपोर्टर मोहन सिंह जादौन
रामगढ़ अलवर राजस्थान