सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
केंद्र सरकार ने एनपीएस में सुधार कर नई पेंशन योजना ‘यूनिफाइड पेंशन स्कीम’ (यूपीएस) लागू करने की घोषणा की है। अगले वर्ष पहली अप्रैल से यह योजना लागू हो जाएगी। केंद्र एवं राज्यों के अधिकांश कर्मचारी संगठनों ने यूपीएस की खिलाफत करते हुए विरोध का बिगुल बजा दिया है। केंद्र सरकार को दोबारा से आंदोलन प्रारंभ करने की चेतावनी दी गई है। कुछ संगठन ऐसे भी हैं,जो अभी यूपीएस पर नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। देश भर के भाजपा नेता अब यूपीएस के फायदे गिनवाने में लगे है वहीं कार्मिकों ने इस स्कीम को भी सीधे-सीधे नकार दिया है। कार्मिकों द्वारा देश भर में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है एवं आंदोलन की प्रदेश इकाई के आह्वान पर बुधवार को पूरे राज्य में अनेकों जगहों पर विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने सामूहिक रूप से स्वाभीमान मार्च निकाला एवं उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर ओल्ड पेंशन स्कीम ही लागू करने की मांग की है। प्रांतिय आह्वान पर श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर भी कार्मिकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। कार्मिकों द्वारा प्रधानमंत्री को दिए गए ज्ञापन में यूपीएस को भी एनपीएस की तर्ज पर ही कार्मिकों के भविष्य को आंशकित करने वाला बताया। आज पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन,राजस्थान के आह्वान पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा उपखंड अधिकारी श्री डूंगरगढ़ को सामूहिक रूप से ज्ञापन दिया गया।
सभी कर्मचारी संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी UPS को बंद करके OPS लाने एवं राजस्थान में OPS जारी रखना की मांग की। एवं सभी कर्मचारी संगठन ने एक स्वर में कहा कि अगर OPS के साथ किसी भी प्रकार का बदलाव हुआ तो राजस्थान का कर्मचारी इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा। इस दौरान राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के उपशाखा अध्यक्ष हरिराम सऊ, प्रदेश सदस्य बालाराम राम मेघवाल, नोरंगराम जाखड़, श्रवणराम सियाग, नारायण डूडी ,जेतरूप स्वामी ,सत्यनारायण गोदारा व रेसला ब्लॉक अध्यक्ष मनीष सारण, मदनलाल गोदारा, सहीराम भांभू शिक्षक संघ राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक के सुशील सेरङिया पटवार संघ के पर्वत सिंह जिला अध्यक्ष रामनिवास पांडिया तहसील अध्यक्ष,मनोज चौधरी महेश लाबा चंद्रशेखर मोटसरा,निकिता चौधरी,सुमन शर्मा हरिराम सारण व ग्राम विकास अधिकारी संघ से सीताराम जाखड़,ब्लॉक अध्य्क्ष सुदर्शन महिया मनोज कुमार सिसोदिया अशोक डांगी, ओमप्रकाश मीणा सुमन पूनिया ,भीवांराम मेघवाल,गिरधारी बाना नंदलाल सिंह एवं कनिष्ठ सहायक लक्ष्मणराम नैण गोविंद मीणा शिक्षा विभाग से अध्यापक हरिराम सऊ, सुशील सेरडिया,व्याख्याता बालाराम मेघवाल,सहीराम भामूं,मनीष सारण राजेन्द्र कुमार,लीलाधर,कंप्यूटर अनुदेशक पूरब जाखड़
आदि मौजदू रहे। सभी कार्मिकों ने ओपीएस के सर्मथन में नारेबाजी भी की।


















Leave a Reply