जिले के मुग़लसराय तीन तगड़े इंस्पेक्टर नहीं खोज पा रहे है मिस्त्री के हत्या करने वाले अज्ञात बदमाश।
चंदौली : जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत चन्धासी चौकी के समीप एक बाइक मिस्त्री हत्या मामले में पुलिस उलझती नजर आ रही है। एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। जबकि इस मामले में पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने कहा कि इसका जल्द खुलासा होगा। जिस कोतवाली मे रात और दिन के साथ बहादुर हो उसके बाद भी यह घटना उलझती नजर आ रही है। चंदासी पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाला 45 वर्षीय ओमप्रकाश गुप्ता रवि नगर के पास अपनी दुकान चलाता था। वह पेशे से बाइक मिस्त्री था। 10 अगस्त को रात दुकान बंद कर वह बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान वह जैसे ही चंदासी पुलिस चौकी के सामने की सड़क पर गए बढ़ा की तभी अचानक गिर गया। घटना के बाद आनन फानन में परिवार वाले उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस के हाथ जो सीसी टीवी फुटेज लगी है, उसमें किसी वाहन से धक्का लगने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के लिए ओमप्रकाश की मौत पहली बन गई थी। पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही थी। 14 अगस्त को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गोली लगना सामने आया है। वहीं पुलिस के लिए भी इस हत्या से पर्दा उठाना चुनौती बन गया है।हालांकि दिलचस्प यह है की मुगलसराय कोतवाली में तैनात विजय बहादुर सिंह व निरीक्षक सूर्य प्रकाश मिश्रा व चंद्र प्रकाश शर्मा रहने के बाद भी बाइक मिस्त्री हत्या मामले में खुलासा करना तो दूर बदमाशों के करीब पहुंचना भी मुनासिब नहीं समझ रहे। जबकि चंदौली की कई टीमें अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई गई है लेकिन एक महीने होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।अगर देखा जाए तो चंदासी चौकी के समीप हौसला बुलंद अज्ञात बदमाश आते हैं और एक बाइक मिस्त्री को गोली मारकर चले जाते हैं, जबकि घटना की सटे चौकी पर तैनात सिपाहियों को गोली लगने की भनक तक नहीं लगती है। जबकि चौकी प्रभारी चौकी पर कम और थाने पर ज्यादा ड्यूटी देती हैं, जिसकी वजह से हौसला बुलंद अज्ञात बदमाशों ने बाइक मिस्त्री को इनके चौकी के सामने गोली मार दी, जिनको कानों कान तक पता नहीं चल सका।इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने बताया कि कई टीमें मिस्त्री हत्या मामले में लगाई गई हैं, जल्द हत्या मामले का खुलासा किया जाएगा।