Advertisement

वार्ड सभा का आयोजन किया गया, गांव की विभिन्न समस्याओं के प्रस्ताव तैयार किए।

न्यूज़ रिपोर्टर मोहन सिंह जादौन
रामगढ़ (अलवर )राजस्थान

वार्ड सभा का आयोजन किया गया,
गांव की विभिन्न समस्याओं के प्रस्ताव तैयार किए।


रामगढ़, आज दिनांक 6 सितंबर को रामगढ़ के बामनीखेड़ा गांव के ग्राम पंचायत मे वार्ड सभाओं का आयोजन किया गया
जिसमे गांव की महिला और परुषों ने भाग लिया वार्ड सभाओ का आयोजन वार्ड पंच रामबाबू की अध्यक्षता मेँ किया गया।
सभा मे इब्तिदा संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक सुभाष चंद रसगनिया ने 73वें संविधान संशोधन के बारे मेँ विस्तार से बताया। तथा पंचायतीराज क़ानून के तहत वार्ड सभा, ग्राम सभा के आयोजन के बारे मेँ चर्चा क़र इनके महत्व को समझाया गया। जिसके तहत साल मेँ चार बार ग्राम सभा करना अनिवार्य हैं, जो की स्वतंन्त्रता दिवस, मजदूर दिवस, गणतंत्र दिवस, गाँधी जयंती पर की जानी चाहिए। लेकिन वार्ड सभा पर किसी का ध्यान नहीं जाता क्योंकि जनप्रतिनिधियों ख़ासकर वार्ड पंचों को इसकी जानकारी बहुत कम होती इसलिए वार्ड सभा छूट जाती हैं और वार्डों के मुद्दे पीछे छूट जाते हैं.


पंचायतीराज क़ानून के तहत वार्ड सभा साल मेँ दो बार होनी चाहिए जिसकी अध्यक्षता वार्ड पंच के द्वारा की जानी चाहिए. वार्ड सभा के लिए सरपंच अपने सभी वार्ड पंचो का मार्गदर्शन करें।
वार्ड सभा मेँ भौतिक विकास और मानवीय विकास के मुद्दों पर चर्चा कर समस्याओं के प्रस्ताव तैयार करवाने चाहिए।
वार्ड सभा की बैठक के लिए कोरम पूर्ति के लिए वार्ड की मतदाताओं का दस प्रतिशत सदस्य होना अनिवार्य हैं
आज की वार्ड सभाओ मेँ 10 प्रस्ताव तैयार किए गए जिनमे पीने के पानी, नाली, सड़क, खेल मैदान, आंगनवाड़ी भवन, स्कूल शौचालय, समशान घाट के विकास स्कूल क्रमोन्नत, सोखते गड्डे, मनरेगा मेँ काम आदि तैयार किये गए।

इस अवसर पर इब्तिदा से सुभाष चंद,आनंद, पांचीया ,हरसाय वार्ड पंच रामबाबू,अधिकार सखी केला , रघुवीर, हरिसिंह, लालमन, लोकेश, सुनील, बनवारी, शिवलाल, रामोती, ममता, रिंकी, पूनम, संता, अनीता, गीता, मिशरो ,सीमा मूर्ति मंजू सरती,आदि उपस्थित रहें।

न्यूज़ रिपोर्टर मोहन सिंह जादौन

रामगढ़ (अलवर ) राजस्थान

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!