Advertisement

जिला मे बिजली विभाग के विजिलेंस के ऑफिस में वसूली मैन रखकर लोगों की जांच के नाम पर अवैध वसूली

शोएब की रिपोर्ट चन्दौली

जिला मे बिजली विभाग के विजिलेंस के ऑफिस में वसूली मैन रखकर लोगों की जांच के नाम पर अवैध वसूली

चंदौली: जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बिजली विभाग के विजिलेंस के ऑफिस में वसूली मैन रखकर लोगों की जांच के नाम पर अवैध वसूली का खेल लंबा नहीं चल पाया और आज अचानक मारपीट में भी बदल गया। इसका घटना का किसी ने एक वीडियो बना लिया जो धीरे धीरे वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों की भीड़ से बचाने के लिए भाजपा नेता सुर्यमुनि तिवारी ने पिटाई हो रहे व्यक्ति को अपने गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित निकाल लिया। चंदौली जनपद के अलीनगर स्थित बिजली विभाग के विजिलेंस कार्यालय में कार्यरत लोगों द्वारा अवैध बिजली की चोरी रोकने के नाम पर अवैध कमाई का धंधा बना लिया गया था। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब कई लोगों को वसूली के लिए कार्यालय पर बुलाया गया था और वसूली करने के लिए विभाग द्वारा एक प्राइवेट व्यक्ति को चालक के रूप में रखा गया है।

कहा जा रहा है कि वसूली के मामले में जब पानी सिर से ऊपर बहने लगा तो लोग एकत्रित होकर शुक्रवार को वसूली मैन की पिटाई करने लगे। वहीं रास्ते से जा रहे सकलडीहा विधान सभा के भाजपा के प्रत्याशी रहे सूर्य मुनि तिवारी ने तत्काल गाड़ी रोककर लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की। फिर लोगों का आक्रोश देखकर तत्काल उस व्यक्ति को अपने गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले आए।हालांकि इस संबंध में सीओ आशुतोष और थानाध्यक्ष विनोद मिश्र जांच कराने के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं। इस मामले में अभी कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन यह बात सत्य है कि विजिलेंस विभाग द्वारा पूरे जनपद में अवैध बिजली चोरी रोकने के नाम पर जबरन वसूली करने का धंधा बना लिया गया है।विजलेंस के वसूली के मामले की शिकायत यहां के सांसद, विधायक एवं मंत्री तक लोगों ने किया है, लेकिन विभाग की मनमानी नहीं रुक रही थी, जिसका परिणाम है कि आज लोगों का गुस्सा फूट गया और विभाग द्वारा रखे गये वसूली मैन की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। इस मामले को लेकर अलीनगर थाने पर रात तक पुलिस विभाग के अधिकारी जुटे रहे। फिलहाल मामले की जांच गहनता से करने की बात कही जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!