• आसमानी बिजली की चपेट में आने से वृद्धा की जान गई।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी सतरिख : थाना क्षेत्र के मौथरी गांव में खेत की रखवाली कर रही 60 वर्षीय वृद्धा की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना सतरिख पुलिस को दी है। मौके पर तहसील के कर्मचारियों ने पहुंचकर पड़ताल की।
सतरिख थाना अन्तर्गत मौथरी गांव के रहने वाली फूलमती (60) पत्नी देवारी प्रसाद मंगलवार की शाम छुट्टा मवेशियों से अपने धान के खेतों की रखवाली कर रही थी। इसी दौरान बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में फूलमती आ गई। देर शाम तक जब फूलमती घर नहीं पहुंची तो उनके पति देवारी प्रसाद उसे देखने खेत की ओर गए। वहां देखा कि खेत में फूलमती गंभीर रूप से झुलसी मृत पड़ी है। इसे देख वह बदहवाश होकर चीखने चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर आसपास खेतों में रुके किसान मौके पर पहुंचे। इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल श्रीकांत यादव ने घटना का जायजा लिया। संबंधित प्रकरण में थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि मामला संज्ञान में है।
Leave a Reply