Advertisement

चंदौली : जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र में पकड़े गए जानवर, ब्रेजा कार में पशु तस्करी करने की हो रही थी कोशिश।

www.satyarath.com

• जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र में पकड़े गए जानवर, ब्रेजा कार में पशु तस्करी करने की हो रही थी कोशिश।

www.satyarath.com

रिपोर्टर शोएब की रिपोर्ट चन्दौली, उत्तर प्रदेश 

चंदौली : जिले की अलीनगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ब्रेजा मारुति कार में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे कुल 3 गोवंश बरामद बरामद करने में सफलता मिली है।मामले में बताया जा रहा है कि जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली व आशुतोष क्षेत्राधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र मय हमराह को पीआरवी द्वारा सूचना दी गई कि नेशनल हाईवे 19 हाईवे पचफेड़वा पर एक ब्रेजा कार नं. UP 66U 1234 डिवाईडर से टकरा गई है। जैसे ही इस सूचना पर थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर वाहन को चेक किया गया तो उसमें कुल 3 गोवंश जिनको क्रूरता पूर्वक बांधकर लादा हुआ पाया गया व वाहन चालक और स्वामी मौके से फरार हो गये थे ।बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 211/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 325 बीएनएस बनाम वाहन संख्या UP 66U 1234 का चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । इसके बाद मामले में जांच पड़ताल और अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।विवरण बरामदगी के बारे में बताया कि एक ब्रेजा कार नं. UP 66U 1234 में कुल 3 राशि गोवंश के साथ 10 अदद कार्ड एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स तथा एक अदद मोबाईल सैमसंग बरामद किया गया है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के साथ उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह और कांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!