दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस के रिश्र्वतखोर पुलिसकर्मी पर सीबीआई की रेड मौके से फरार हुआ काॅन्सटेबल
एस एच ओ लाइन हाजिर
दिल्ली: दरअसल सीबीआई को जानकारी मिली थी कि पति-पत्नी का झगड़ें का एक केस था जिसमें शाहबाद डेरी इलाके मे 2 तैनात हेड कांस्टेबल 20,000 रूपए की रिश्वत मांग रहे थे हेड कांस्टेबल अमित मालिक ने रोहिणी इलाके मे किराए पर लिया है और रिश्वत की रकम कमरे पर मंगवाईं गई थी

दिल्ली पुलिस के रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के पिछे सीबीआई लगातार पड़ी हुई है शनिवार को सुबह – सुबह सीबीआई की टीम ने दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके मे रेड की और इस दौरान हेड कांस्टेबल मौके से भागने कामयाब हो गया सीबीआई ने सिविल डिफेंस के पूर्व कर्मचारी शैलेश कुमार को 4,000/की रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथों पकड़ा दर असल सीबीआई को जानकारी मिली थी कि पति-पत्नी का झगड़ें का एक केस था जिसमें शाहबाद डेरी इलाके मे तैनात 2 हेड कांस्टेबल अमित मालिक ने रोहिणी इलाके मे कमरा किराए पर लिया है और रिश्वत रकम कमरे मे मंगवाईं गई थी



















Leave a Reply