सत्यार्थ न्यूज़ / मनीष माली की रिपोर्ट
गोवंश को गोअभ्यारण्य व गोशालाओं में भेजे जाने पत्रकारो की सुसनेर रेस्ट हाउस पर बैठक सम्पन्न, नगर बंद कराने बनाई योजना
नगर की सड़कों पर भटक रहे गोवंश को एशिया के प्रथम कामधेनु सालरिया गो अभ्यारण्य एवं क्षेत्र की गोशालाओं में भेजे जाने की मांग को लेकर गत दिवस SDM को ज्ञापन दिए जाने के बाद आज गुरुवार की शाम को सुसनेर रेस्ट हाउस पर स्थानीय पत्रकारो की बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमे आगामी दिनों में नगरवासियों एवं व्यापारी और सामाजिक संगठनों के द्वारा नगर बंद कराए जाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। इसको लेकर 31 अगस्त की रात्रि 7:30 बजे श्री राम मंदिर धर्मशाला में नगरवासियों की बैठक आयोजित की जाएगी