Advertisement

बाराबंकी : बी०एस०एन०एल० में पोर्ट कराने वालों की संख्या बढ़ी।

www.satyarath.com

• बी०एस०एन०एल० में पोर्ट कराने वालों की संख्या बढ़ी।

www.satyarath.com

रिपोर्टर ब्यूरो चीफ “मुकेश कुमार” यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़ 

बाराबंकी। एक बार फिर बीएसएनएल के दिन बहुरते नजर आ रहे हैं। कम दामों के डाटा पैक के कारण पिछले एक माह में बीएसएनएल मोबाइल के उपभोक्ताओं की संख्या छह हजार अचानक बढ़ी है। इतना ही नहीं रोजाना बीएसएनएल के काउंडटरों पर सिम कार्ड के खरीददारों की कतार भी लगी रहती है। जुलाई माह में डाटा खर्च करने में बाराबंकी प्रदेश में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है।बीते दिनों निजी मोबाइल कम्पनियों ने अपने-अपने डाटा पैक व मासिक प्लान में काफी बढ़ोत्तरी की है। वहीं बीएसएनएल द्वारा काफी सस्ता मासिक प्लान लाया गया। जिसका असर देखने को मिल रहा है।

मोबाइल उपभोक्ताओं का रुझान तेजी से बीएसएनएल की ओर बढ़ रहा है। नए उपभोक्ताओं की जहां मौजूदा समय में बीएसएनएल पहली पसंद बनता जा रहा है वहीं दूसरी कम्पनी का नम्बर इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता भी बीएसएनएल के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। जिला प्रबंधक बीएसएनएल दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में बाराबंकी पांचवे स्थान पर डाटा खर्च करने के आंकड़े में पहुंच गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!