Advertisement

भारतीय नौसेना का जहाज तबर दो दिन की यात्रा पर स्पेन के मलागा पहुंचा।

www.satyarath.com

भारतीय नौसेना का जहाज तबर दो दिन की यात्रा पर स्पेन के मलागा पहुंचा।

www.satyarath.com

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना का अग्रणी आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टील्थ फ्रिगेट जहाज आईएनएस तबर भारत और स्पेन के बीच मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए 25 अगस्त, 2024 को दो दिन की यात्रा पर स्पेन के मलागा पहुंचा। इस युद्धपोत की कमान कैप्टन एमआर हरीश के हाथ में है। भारत और स्पेन के बीच राजनयिक संबंध वर्ष 1956 में नई दिल्ली में स्पेनिश दूतावास के शुरू होने के साथ स्थापित हुए थे। स्पेन की विशाल तटरेखा होने के कारण भारत उसके साथ समुद्री सुरक्षा की प्रमुख भूमिका को स्वीकार करता है और विभिन्न रचनात्मक एवं सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से स्पेन के साथ जुड़ता रहा है। आईएनएस तबर की यात्रा का उद्देश्य इन संबंधों को और सशक्त बनाना तथा समुद्री क्षेत्र में संबंधों को विस्तार देने के नए अवसर तलाशना है।

भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस तबर का चालक दल मलागा बंदरगाह पर अपने दो दिनों के प्रवास के दौरान स्पेन की नौसेना के साथ कई पेशेवर कार्यक्रमों में भाग लेगा। इसके बाद, मलागा से प्रस्थान करने पर युद्धपोत तबर स्पेनिश नौसेना के जहाज अटालया के साथ समुद्र में एक नौसैन्य अभ्यास भी करेगा। इन गतिविधियों का उद्देश्य दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच आपसी सहभागिता को बढ़ाना है और इससे दोनों पक्षों को एक-दूसरे की ‘सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों’ को समझने तथा आत्मसात करने का अवसर भी मिलेगा। भारतीय नौसेना दुनिया भर की नौसेनाओं के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध व प्रयासरत है।

आईएनएस तबर, आधुनिक हथियारों एवं सेंसर की एक बहुमुखी रेंज से लैस है और यह भारतीय नौसेना के शुरुआती स्टील्थ फ्रिगेट में से एक है, जो रडार से बच निकलने में सक्षम है। यह जहाज भारतीय नौसेना के स्वॉर्ड आर्म फ्लीट का हिस्सा है, जो पश्चिमी नौसेना कमान के तहत मुंबई में सेवारत है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!