・आज की आधी रात में जन्म लेंगे कन्हैया, हर – घर में बजेगी बधाई।
・मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया – संवारा गया है ।
・कान्हा के जन्मोत्सव की सभी तैयारियां हो गई है पूरी,बस कान्हा के आने की हो रही है प्रतीक्षा।
• महराजगंज में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर चारो तरफ धूम मची हुई है।
• फरेंदा के प्रेम मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है।
• प्रेम मंदिर सहित जिले के सभी प्रमुख मंदिरों को,इलेक्ट्रिक की खूबसूरत झालरों से सजाया गया है।
महराजगंज कस्बा स्थित राधा – कृष्ण मंदिर,श्रीराम जानकी मंदिर,खुटहा बाजार स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर,पुलिस लाइन,जिला जेल,एवं जिले के सभी थानों को फूलों और इलेक्ट्रिक की खूबसूरत झालरों से सजाया गया है।ग्रामीण क्षेत्रों की मंदिरों में कन्हैया जी के मनोरम झांकी को बनाया जा रहा है।मुरलिया वाले की मनोहारी छवि का एक झलक पाने के लिए हर कोई बेचैन है।