विकास खंड चिचोली की एक निजी शारदा पब्लिक की स्कूल बस ने छीन लिया एक गरीब के पत्नी और बच्चे को
पत्नी और बच्चे की किलकारी से सुना हुआ आंगन इसका जिम्मेवार कौन*
*अब छूट भईया नेता लगे है मामले को सुलझाने ,
*
बैतूल ,जिला एक आदिवासी बहुल इलाकों में एक है ,जिले में हर त्योहार की एक अलग महत्व है हर किसी का अपने तरीके मनाने के बड़ी खुशी होती है लेकिन होनी को कुछ अलग ही मंजूर था ।
ऐसा ही कुछ जिले के चिचोली क्षेत्र के एक बहन ससुराल से अपने मायके अपने भाई को राखी बांधने अपने भाई के साथ मायके जा रही थी , चिचोली (जोगली)के शारदा पब्लिक स्कूल की बस ने उन्हें पीछे टक्कर मार दी । जिससे वह और उसका बेटा सड़क पर गिर गये ।
बस का पहिया उनके ऊपर से चला गया । जिसमे महिला और बच्चे की घटना स्थल पर ही जीवन लीला समाप्त हो गई ।
वही मृतक महिला का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया ।बस टक्कर मारने के बाद ड्राइवर स्कूल बस चुना हजूरी की तरफ लेकर भाग गया ।
राहगीरों ने मृतक महिला बच्चे एवम घायलों को चिचोली अस्पताल पहुंचाया । बीजादेही थाना प्रभारी के अनुसार घटना का विवरण
मगलवार शाम लगभग 5बजे ग्राम झीटू ढाना के निवासी सलती पति राजा उइके अपने भाई मनीराम वटके एवम दोनो बच्चो के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल झिटू ढाना से मायके खपरा बाड़ी जा रही थी कि चुना हजूरी जोड़ पीछे से आ रही स्कूल बस ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी गई है ।जिसमे मां सलती और पुत्र ऋषभ सड़क पर गिर पड़े और बस के पहिए के नीचे आने से उनकी घटना स्थल पर मृत्यु हो गई है ।
विश्वनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शारदा पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक एम पी 48 पी 0335 का समय और फिटनेस बीमा परमिट भी नही है , और चिचोली के कुछ छूट भइया नेता मामले को सुलझाने में अपनी छमता के हिसाब से लगे हुए है ,होंसकता है कुछ हद तक सफल हो जाए ,क्योंकि पैसा बोलता है । पर गरीब परिवार का गृहस्थ जीवन ही खत्म हो गया हो उसके साथ क्या आगे न्याय होता आगे देखना है ।
इनका कहना है
थाना प्रभारी रवि शाक्य ने की मृतक महिला और बच्चे का शव परीक्षण कराया गया । स्कूल बस चालक के खिलाफ धारा 106/283 बी एन एस के तहत प्रकरण पंजीब्रद कर लिया गया है ।