Advertisement

बलिया से बिहार ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार।

www.satyarath.com

रिपोर्टर अंकित तिवारी की रिपोर्ट बलिया 

• बलिया से बिहार ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार।

www.satyarath.com

बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर अवैध शराबबंदी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दोकटी थाना पुलिस टीम को सफलता मिली है. पुलिस ने दो ऐसी बाइकों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बाइकों की मंजिल और सीट को मोदीफैड कर बिहार में शराब के नशे में धुत्त करते थे।

दोकटी पुलिस टीम के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र मय हमराह शराब गोदामों में गरीब व्यक्तियों/वाहनों में सेमरिया ढाला पर मामूर को रोक रहे थे। इसी बीच बिंद टोली गछिया बाबा घाट पर मुखबिर खास की सूचना पर सांपला पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए लोग में राजाधारी यादव पुत्र पर्वत यादव (निवासी अलेखी जनजाति थाना बड़हरा जिला भोजपुर बिहार) बताया गया। इसके पास से वाहन संख्या बीआर 03एम 2114 पैशन प्रो मोटर साइकिल बरामद की गई, इसकी कीमत 10 पीस 8 पीस ब्लैक बाइक से 10 पीस 8 पीस ब्लैक बाइक से निकाली गई और 20 पीस 8 पीएम की फ्रूटी बरामद की गई।

वहीं आनंद कुमार कास्ट पुत्र सिसिर कुमार सिन्हा (निवासी आरा थाना ताउम जिला भोजपुर बिहार) ने बताया। इसके पास से वाहन संख्या बीआर03एच2014 स्पेलेन्डर साक्सावल बरामद हुआ, 4 रियल स्टैग बिहिस्की, 2 ब्लेंडर प्रेड बिहिस्की और 30 पीएटी 8 पीएम फ्रूटी के नीचे से टेक्सास टेक वाहनों की मंजिल और चेचिस सीट बरामद हुई। बिहार में शराब बंदी के कारण बिहार में शराब बंदी के कारण बिहार में शराब बंदी के कारण बिहार में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वालों को अपने परिवार का भरण-पोषण मिलता है। गिरफ़्तारी व बरामदगी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 60/63 गिरवी अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय में दाखिल किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!