ब्यूरो चीफ दीपक कुमार उन्नाव
उन्नाव – शुक्लागंज स्वास्थ्य विभाग की वजह से जनता उठाती है जान का जोखिम
जनपद उन्नाव के गंगाघाट क्षेत्र में मकड़ी के जाल की तरह फैले हुए है प्राइवेट नर्सिंग होम
जिन में ना तो उचित साधन की व्यवस्था है ना ही मरीज के बचाव के संसाधन हैं
राजधानी मार्ग पर स्थित अनीता हॉस्पिटल जैसे कई अस्पताल है जो की इतनी जगह पर खुले हैं जैसे कि किसी ने अपने घर पर ही अस्पताल खोल रखा हो ना तो वहां पर आग से बचाव की व्यवस्था है ना ही योग्य स्टाफ कि
ऐसे कई अस्पताल है जिनमें बिना शिक्षित बिना कोर्स के महिलाएं और नर्स कार्य कर रही हैं जो की उस कार्य के योग्यता अनुसार नहीं है
ऐसे अस्पतालों में मरीज की हालत बिगड़ जाने के बाद वहां से उसको अन्य अस्पताल रेफर कर दिया जाता है
गंगाघाट के आजाद नगर जैसे कई इलाके हैं जहां पर डॉक्टर साहब अपनी दुकान में लिटा कर ही मरीज की गंभीर बीमारी का इलाज D N S चढाकर कर देते हैं
स्वास्थ्य विभाग और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध है कि जनपद उन्नाव के गंगाघाट में ऐसे मकड़ी के जाल की तरह फैले प्राइवेट नर्सिंग होम और डॉक्टर पर सख्त कार्यवाही करे
एक अभियान चलाएं जिसके अंतर्गत ऐसे नर्सिंग होम और डॉक्टरों की मात्रा कम हो सके
जनता सरकारी अस्पताल जाकर योग्य डॉक्टर से इलाज करवाने के लिए पहुंचे और सरकार द्वारा सरकारी डॉक्टरों को दिए जा रहे पैसों का सही तरह उपयोग हो सके और मरीजों को लाभ मिल सके